यह सवाल हर किसी के लिए महत्वपूर्ण कि अपने आधार को पैन कार्ड से लिंक कैसे करें और यह क्यों जरुरी है भारत सरकार सभी सरकारी प्रक्रियाओं को डिजिटल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही | सभी सरकारी प्रक्रियाओं के डिजिटल होने से समय की बचत के साथ साथ एक महत्वपूर्ण स्तर तक भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जा सकता है |आधार ही एक ऐसा साधन है जो डुप्लीकेशन को रोक सकता है सरकार रसोई गैस के लिए आधार को पहले से ही अनिवार्य कर चुकी है अब पैन कार्ड को आधार से जोड़ा जा रहा है क्या हम उम्मीद कर सकते है कि आधार एक केन्द्रीय दस्तावेज बन जायेगा जिसे सभी उपयोगी खातो में जोड़ा जायेगा जैसे कि राशन कार्ड , पैन कार्ड , वोटर कार्ड , एलपीजी कनेक्शन , बैंक अकाउंट तथा पासपोर्ट आदि |
वास्तव में आधार कार्ड में ही ब्यक्ति की बायोमेट्रिक पहचान सहित सभी जानकारियां मौजूद हैं जिसे दोहराया नहीं जा सकता है आधार बनाने प्रक्रिया पूर्ण होने पर यह सभी के लिए अनिवार्य कर दिया जायेगा
वोटर कार्ड , पैन कार्ड जैसे अन्य सभी खाते , आधार लिंक न होने की दशा में शून्य हो जायेगे |
पैन कार्ड को आधार से लिंक करने से पहले कर भुगतान इतना आसान नहीं था अब यदि आपने अपना पैन कार्ड आधार से लिंक कर दिया है तो आपको ITR V Acknowledgement भेजेने की जरुरत नहीं है आयकर विभाग द्वारा यह कार्य प्रारंभ कर दिया है जल्द ही कर दाताओ के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया जायेगा |
जाने कि पैन कार्ड को आधार से लिंक कैसे करते हैं
- सवसे पहले आप E Filling पोर्टल पर लॉग इन करें
- जैसे ही E Filling पोर्टल खुलता है तो आपके सामने आधार लिंक करने के लिए एक पॉपअप स्क्रीन खुलेगी |
- यदि पॉपअप स्क्रीन स्वता नहीं खुलती है तो आप इसे Profile Setting में जाकर main मीनू में जाकर Link Your Aadhaar Number पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं
- उपलब्ध फील्ड में आधार नंबर enter करें आधार नंबर enter करने से पहले पैन कार्ड तथा आधार कार्ड पर लिखे नाम , जन्म तिथि आदि चेक कर ले कि यह आपस में मेल करती है य नहीं |यह आवश्यक है क्योंकि डिपार्टमेंट इसकी क्रॉस चेकिंग करेगा |
- उसके बाद यह सभी जानकारी सही होने की पुष्टि करने का सन्देश देगा
- यदि आपके द्वारा भरी गयी जानकारी सही है तो आप 'Link Now' पर क्लिक करेगे
- सत्यापनहोने के बाद आपका आधार पैन कार्ड में लिंक हो जायेगा
To Log in e-Filling portal - Click Here
To register on e-Filling Portal - Click Here
No comments:
Post a Comment